जालंधर, ENS: सिटी स्मार्ट सिटी की राह पर अब आगे बढ़ चुका है। शहर भर में लगाए गए 1100 से अधिक हाईटेक CCTV कैमरों से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले का आज से E CHALLAN शुरू हो रहा है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से अब पूरे शहर की मॉनिटरिंग रियल टाइम में होगी। यह आधुनिक निगरानी न केवल ट्रैफिक समस्या को सुधरेगी बल्कि। आपराधिक गतिविधियों पर भी नकेल कसेगी।
यह व्यवस्था लोगों को अधिक जागरूक,जिम्मेदार और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा सकारात्मक कदम है। आज यानि 29 सितंबर दिन सोमवार को पीएपी चौक,बीएसएफ चौक,बीएमसी चौक (संविधान चौक),गुरुनानक मिशन चौक,गुरु रविदास चौक,फुटबॉल चौक,कपूरथला चौक,भगवान वाल्मीकि चौक,गुरु अमरदास चौक,वर्कशॉप चौक,डॉ बी आर अंबेडर चौंक,मॉडल टाऊन चौक और चुनमुन चौक से शुरू किए जा रहे है।
DGP गौरव यादव आज इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ई-चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठकें जारी रहीं। ADGP गुरबाज सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हैं। शहर के 13 पॉइंट्स पर ट्रायल शुरू किए जाएंगे। इस दौरान सिस्टम की खामियों को देखा जाएगा। कंट्रोल रूम के ऑपरेशन का निरीक्षण करने के बाद ही ई-चालान सिस्टम शुरू किया जाएगा। अगर यह सिस्टम कामयाब होता है, तो जालंधर शहर को स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।