जालंधर, ENS: दलित भाईचारे के बच्चों से अत्याचार के मामले में थाना मेहतपुर के एसएचओ सहित दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया। दरअसल, सब डिवीजन शाहकोट के अधीन आते मेहतपुर के गणमान्य लोगों ने डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ को लिखित शिकायत दी थी कि दलित भाईचारे के बच्चों को थाना मेहतपुर के एसएचओ की उपस्थिति में डरा-धमकाकर उनके गुप्त अंगों के साथ छेड़छाड़ की व नग्न कर डांस करवाया गया।
जब इस घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची तो रोष स्वरूप लोग थाना मेहतपुर में इकट्ठे होने लगे व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले को लेकर लोगों ने मांग की कि घटना में 4 से 5 पुलिसकर्मी संबंध रखते हैं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ 2 अधिकारियों पर हुई है। बाकी कर्मियों पर भी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।
इस मौके पर नंबरदार अश्विनी धारीवाल, पार्षद क्रांतिजीत सिंह, कैप्टन राजविंद्र शर्मा, अनपम सूद, राकेश मेहता, पंकज कुमार, मंगा, जसबीर सिंह, कुलदीप चंद आदि गणमान्य मौजूद थे। अमानवीय अत्याचार के संबंध में जब डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि घटना संबंधी जांच की जा रही है तथा थाना मेहतपुर के एसएचओ लखबीर सिंह व थानेदार धर्मेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। अगर इस मामले में कोई अन्य पुलिसकर्मी की भूमिका सामने आई उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।