जालंधर, ENS: सब-डिवीजन फिल्लौर के डीएसपी भरत मसीह ने चार्ज संभाला लिया है। भरत मसीह ने बताया कि वह पहले भी इस चौंकी के इंचार्ज रह चुके है। लोगों के सहयोग से उन्हें दोबारा इस इलाके में सेवा करने का मौका मिला है। लोगों के समर्थन से उस समय हमारी टीम ने क्राइम पर पूरी तरह नकेल डालकर रखी थी। अब भी लोगों से उम्मीद है कि वह हमारा और टीम का पूरा सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि जो पंजाब सरकार की युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। उस पर काम करेंगे और लोगों के सहयोग से नशे के कारोबार पर नकेल डाली जाएगी। कानून का राज रहेगा कोई गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी। इलाके में जो भी नशे के स्पॉट इलाके है। उन्हें चैकआउट करेंगे और निरंतर नजर रखी जाएगी। जो लोग नशे कर रहे है उन्हें नशा छुड़ाओं केंद्र में भेजकर नशे की दल-दल से बाहर निकालने का काम किया जाएगा।