जालंधर, ENS: फिल्लौर थाने में तैनात भूषण कुमार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। भूषण कुमार के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सरवन सिंह बल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो-वीडियो को लेकर थाना मुखी SI भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीएसपी बल ने बताया कि भूषण कुमार सब इंस्पेक्टर ने ऑफिशियल नंबर 95179-87501 से एक अनजान नंबर पर कॉल किया था।
जिसमें भूषण कुमार एक महिला से बात कर रहा है और उस महिला को सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार कह रहा है कि तुम जल्द से जल्द मुझसे अकेले में मिलने आओ और उससे अश्लील बातें कर रहा है, उस महिला का नाम और पता बाद में चुन्नी देवी, पत्नी संदीप कुमार, गांव गदा, पुलिस स्टेशन, फिल्लौर का पता चला। उन्होंने कहा कि इस मामले के अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जिसमें सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार एक अन्य महिला से भी वीडियो कॉल के जरिए अश्लील बातें कर रहा है और उसे बुरी नीयत से अकेले में मिलने के लिए बुला रहा है। डीएसपी ने कहा कि उस महिला का नाम बाद में सिमरन उर्फ सिमी, बेटी नरेश कुमार, मुठड्डा खुर्द, पुलिस स्टेशन, फिल्लौर का पता चला। डीएसपी ने कहा कि यह वीडियो 6 अक्टूबर से पहले का है। 6 अक्टूबर को सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार पुलिस स्टेशन फिल्लौर के मुख्य अधिकारी के रूप में एक महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे।
एक अहम पद पर तैनात होने और एक ज़िम्मेदार पुलिस अफ़सर होने के बावजूद, उन्होंने अपने पद का गलत फ़ायदा उठाया और अपनी ऑफ़िशियल ड्यूटी के दौरान, उन्होंने मोबाइल फ़ोन पर महिलाओं से बुरी नीयत से गंदी बातें कीं और उन्हें परेशान किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस की इमेज खराब हुई है। जिस पर एक्शन लेते हुए, थाना मुखी फिल्लौर अमन सैनी ने भूषण कुमार के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया।