जालंधर, ENS: जिले में धमाकों की आवाज से लोगों में अफरा तफरी मचने की खबर है। बताया जा रहा है कि जालंधर के कुछ इलाके जिनमे मंड, कैंट इलाका, सुरानुस्सी, सूर्या इंक्लेव में धमाकों की आवाजे सुनी गई । जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने माना कि 2 ड्रोन जालंधर में दिखाई दिए। जिसे आर्मी ने मुस्तैदी दिखाते हुए ध्वस्त कर दिया। कहां जा रहा है कि एक ड्रोन जालंधर के पीएपी के पास ध्वस्त किया गया और दूसरा सुरानुसी के पास ध्वस्त किया गया।
जालंधर के मंड के पास लोगों ने धमाकों की आवाज सुनी इसके बाद लोगों ने आसमान में रेड लाइट में उड़ रही चीजों को अपने कैमरों में कैद कर लिया। वहीं धमाकों की आवाज डीएसपी कुंवर विजय मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मौके पर अभी वस्तु बरामद नहीं हुई है।
इस दौरान डीएसपी ने लोगों को पैनिक ना होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारी आर्मी पाकिस्तान को पूर्ण रूप से जवाब देने में सक्षम है। लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। दूसरी ओर डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधरवासियों को संबोधित करते कहा कि वर्तमान हालात को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पिछले तीन दिनों से की जा रही तैयारियों का अब समय पर सही उपयोग हो रहा है।
हमारी सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से मुस्तैद हैं और उन्होंने अधिकतर ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है। डी.सी ने कहा कि सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रोटोकॉल, विशेषकर ब्लैकआउट नियम का पालन करना चाहिए और किसी भी तरह की फर्जी खबरें, वीडियो या मैसेज फैलाने से बचना चाहिए, जिससे आम लोगों में दहशत न फैले।