जालंधर, ENS: शहर में आये दिन स्नेचिंग की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच एक फोन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। एक पेंटर का फोन तीन-चार छीन कर लड़के ने फरार हो गये। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों चोर को पकड़ लिया था। फिर बाद में मौके से फरार हो गये। शराबी पेंटर ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन-चार लड़के थे जिन्होंने मेरे फोन छीन लिया। साथ ही मारपीट कर घायल भी कर दिया।
शराबी पेंटर ने बताया कि बस्ती अड्डा चौके से काम करके रूम पर वापस जा रहा था इसी दौरान मेरा तीन से चार लड़को ने फोन छीन लिया और मेरे साथ मारपीट कर भाग गये। पेंटर ने अपना नाम कमल बिहार के रहने वाले के रूप में बताया। जो यहां पर रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है।
