जालंधर, ENS: दशहरा उत्सव को लेकर आज शहर में 60 से 100 फीट तक के रावण, कुभंकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। हालांकि आज सुबह बारिश के कारण लोगों के चेहरे पहले मायूस हो गए थे। लेकिन सभी जगह पर पुतलों को फिर से मेकअप करके तैयार कर लिया गया। जिसके बाद अब दोबारा से पुतलों को मैदानों में खड़ा देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। आज रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले फूंकने से पहले कुछ जगहों पर आतंकवाद तो कुछ जगहों पर भ्रष्टाचार के पुतले भी अग्निभेंट किए जाएंगे।
इसे लेकर दशहरा उत्सव कमेटियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। वहीं लाडोवाली रोड पर स्थित दशहरा उत्सव कमेटी की ओर से नशे के पुतले बनाएं गए है। इन नशे के पुतलों का दहन पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर द्वारा किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता राजिंदर बेरी ने कहाकि पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। वहीं आज जहां बुराई पर अच्छाई की जीत होगी, वहीं पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर द्वारा नशे के पुतलों का दहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान संस्थाओं द्वारा सुरक्षा, ट्रैफिक से लेकर राम भक्तों के लिए भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वीरवार शाम 6.03 बजे से लेकर 7.10 बजे तक शुभ मुहूर्त है, जिसके बीच पुतलों का दहन किया जाएगा। वहीं ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि शहर में लोगों की सुरक्षा के लिए के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। लोगों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पुतलों के दहन के दौरान लकड़ियां न उठाने का आह्वान किया गया है। अपील करते हुए कहा कि अगर संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें।