जालंधर, ENS: वर्कशॉप चौंक के पास जल विलास पैलेस के बाहर नशेड़ियों को रोकना मैनेजर को महंगा पड़ गया। मैनेजर ने नशेड़ियों को पैलेस के बाहर नशा करने से मना किया। जिसकी रंजिश रखते हुए लोहड़ी के पर्व की रात नशेड़ियों ने पैलेस पर आकर हमला कर दिया। इस दौरान पैलेस के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की। वहीं 2 चौंकीदारों पर हमला किया गया। इस दौरान जब मैनेजर को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद 6 नौजवानों द्वारा मैनेजर पर हमला किया गया। पीड़ित ने कहा कि घटना को 3 दिन हो गए, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही।
मामले की जानकारी देते हुए मैनेजर लक्ष्मण केसरी ने कहा कि वह नेपाल के रहने वाले है। इस दौरान पैलेस के दूसरे मैनेजर सुधीर कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे पैलेस के अंदर रहते है। मैनेजर ने कहा कि गोपाल नगर के कुछ नशेड़ी लोग उसके बरामदे के आगे बैठकर नशे का सेवन करते है। मैनेजर ने कहा कि वह काफी परेशान हो रहे है। जिसके कारण पैलेस में आने वाले कस्टर भी विरोध कर चुके है। मैनेजर के अनुसार पहले वह इसलिए कुछ नहीं कहते थे कि सब नशेड़ी लोग है लड़ाई झगड़ा हो सकता है।
व्यक्ति ने कहाकि दो दिन पहले उसे पैलेस से दूर होकर नशा करने के लिए अपील की, लेकिन वह दूसरे दिन वह फिर से पैलेस के बाहर आकर नशे का सेवन करने लग गया। जिसके बाद उसे दोबारा नशा करने से मना किया तो वह इस मामले की रंजिश रखकर लोहड़ी के पर्व की रात साथियों के साथ आ गया। इस दौरान उसके दफ्तर के मेन दरवाजे पर टांगे मारनी शुरू कर दी। जिसके बाद वह चौंकीदार के साथ मैनेजर का पूछने लगे। जब चौंकीदार ने कहाकि आज पर्व के दौरान वह यहां पर नहीं है। जिसके बाद दोनों चौंकीदारों पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक चौंकीदार ने भागकर जान बचाई और उन्हें फोन कर सूचित किया।
मैनेजर ने कहा कि जब वह मौके पर आए और उन्हें पैलेस पर विवाद करने का कारण पूछा तो उक्त हमलावारों ने उस पर हमला कर दिया और बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दौरान पीड़ित ने सिविल अस्पताल में उपचार करवाया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने कहा कि मालिक को मामले संबंधी सूचित कर दिया। जिसके बाद पैलेस के मालिक ने पुलिस को शिकायत देने के लिए कहा। पीड़ित ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी है और प्रशासन से उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। पीड़ित ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह पुलिस कमिश्नर के समक्ष मामले को उठाएंगे।