टिप्पर को काट कर पुलिस ने निकाला शव बाहर
जालंधर, ENS: जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भोगपुर नजदीक भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सड़क के पास लगे वृक्ष में टिप्पर की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद आने से हुआ है। इस घटना में ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा फाॅर्स की टीम और थाने की पुलिस पहुंच गई।
हादसा इतना भीषण था कि एसएसएफ की टीम ने टिप्पर को काट कर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान 41 वर्षीय हरजीत सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी गांव सिंहपुरा, मुकेरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक शादीशुदा था और उसे छोटे छोटे बच्चे हैं।
पचरंगा चौकी के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि ये हादसा सुबह करीब साढ़े 5 बजे के करीब हुआ था। कैंटर चालक हरजीत दसूहा की और जा रहा था। हरजीत ने कैंटर लेकर मकेरिया स्थित सीके ट्रेडिंग कंपनी में जाना था। वह जालंधर की ओर से जा रहा था। जब उसका कैंटर भोगपुर के पचरंगा के पास पहुंचा तो उनका कैंटर अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया। घटना के वक्त कैंटर में बजरी भरी हुई थी। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।