जालंधर, ENS: कैंट में संसारपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने कुत्ते की बेरहमी से हॉकी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर महिला ने इलाका निवासियों के साथ मिलकर कैंट थाने की पुलिस को घटना की शिकायत दी है। संसारपुर की रहने वाली अंजू पत्नी मनोज कुमार ने कहा कि उनके घर के बाहर कुत्ते बैठते हैं, जिनकी सेवा वह खुद करती हैं।
<https://x.com/Encounter_India/status/1972572479593046314
उन्होंने बताया कि बीते दिन मोहल्ले के रहने वाले स्वर्णजीत सिंह उर्फ सोनी ने हॉकी से हमला कर एक कुत्ते को मार डाला और अन्य कुत्तों को जख्मी करने की कोशिश की। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी शराब पीने का आदी है, जिसके चलते उसने ये वारदात की।
वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते को हॉकी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहाकि कुत्ते की हॉकी से पीटकर हत्या करने की शिकायत इलाका निवासियों द्वारा उनके पास आई है। इस मामले में लोगों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।