जालंधर (ENS): वेस्ट में लगातार दूसरे दिन क्राइम की घटना हुई है। बीते दिन बस्ती दानिशमंदा तीन युवकों द्वारा 17 वर्षीय विकास का चाकू मार कर कत्ल कर दिया गया। वहीं, आज ताजा मामला मॉडल हाउस से सामने आया है। जहां, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसके दामाद को गोली लगी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक अपनी गाड़ी खड़ी कर रहा था कि वहीं गली में इनोवा गाड़ी के कारण दूसरी गाड़ी का निकलना मुश्किल था। जिस कारण पड़ोसी को खड़ी गाड़ी को साईड करने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद पड़ोसी ने गाड़ी से हथियार निकालकर पहले सारी गाड़ी तोड़ दी और उसके बाद गोली चला दी।