जालंधर, ENS: भार्गव कैंप में 2 पक्षों में झगड़ा होने को लेकर भारी हंगामा हो गया। इस दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर ईंटें बरसाई गई। इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंटे पत्थर मारने के साथ चिट्टा बेचने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए लड़की ने राजू, भालू सहित 5 से 6 अज्ञात लोगों पर ईंटे बरसाने के आरोप लगाए है।
लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष के नौजवान द्वारा देर रात इलाका निवासियों को गालियां निकाली गई और ईंटे मारकर जमकर उत्पाद मचाया गया। व्यक्ति ने कहाकि उक्त व्यक्ति इस बात की धमकी देता है कि वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर में नौकरी करता है। जिसके बाद भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और उसे घर से नीचे आने के कहते रहे। इस दौरान जमकर गाली-गालौच हुए। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
वहीं मौके पर थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि संदीप पाहवा की ओर से शिकायत मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं दूसरे पक्ष ने कहा कि वह श्री राम कमेटी का सदस्य है। उन्होंने कहा कि चिट्टा बेचने के उस पर गलत आरोप लगाए जा रहे है। 15 सालों से वह श्री राम की सेवा कर रहा है। वहीं बिरादरी को गालियां निकालने के मामले में कहा कि अगर उसने गालियां निकाली है तो वह इस मामले के कोई सबूत लाकर दिखाए। उन्होंने मांग की है कि अगर उसके परिवार को कुछ होता है तो यह सब उसके जिम्मेदार होंगे।