जालंधर, ENS: महागनर के बिक्रमपुरा में सीए कर रहे स्टूडेंट से गन प्वाइंट पर लूट की घटना का मामला सामने आया था। जिससे कुछ दिन पहले देर रात 9 बजे घर में घुसकर 2 युवक पिस्तौल के बल पर 3 सोने की चेन और ढाई लाख की नगदी लेकर फरार हो गए थे। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि यह सारा ड्रामा स्टूडेंट ने खुद रचा था। दरअसल, उदय नामक युवक ने पुलिस को बताया था कि इलाके में लाइट जाने के दौरान अचानक 2 युवक उसके घर के बाहर आकर दरवाजा खटखटाने लगे।
इस दौरान जब उसने दरवाजा खोला तो पिस्तौल के बल पर वह घर में घुस गए और घर से नगदी व गहने लेकर फरार हो गए। एससीपी आतिश भाटिया ने इस घटना को लेकर बारीकी से जांच करते हुए आसपाल लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लेकिन कैमरों में कुछ नहीं दिखाई दिया। बताया जा रहा हैकि एसीपी आतिश ने उदय से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उसने मान लिया कि उसी ने ही लूट की अफवाह फैलाई थी।
हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं कर रहे है। हालांकि सूत्रों ने दावा किया कि स्टूडेंट के परिजन एक माफीनामा एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया को सौंप चुके है। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट का कोई लेनदेन था, जिसके चलते उसने यह सब किया और शहर में पैनिक का माहौल बना दिया। इस मामले में जब एसीपी आतिश भाटिया से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले को ट्रेस कर लिया गया, जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।