जालंधर, ENS: प्रतापबाग नजदीक जग्गी नान वाले के पास नौजवान को तेजधार हथियार से स्विफ्ट कार चालकों ने बेहरमी से पीटा। लुधियाना के युवक पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने जंडियाला के 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि यह हमला बदला लेने के लिए किया गया था। बताया जा रहा है कि यह सारा विवाद लड़की को लेकर चल रहा है। उधर थाना तीन के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 7 लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए जंडियाला समेत कई जगहों पर रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमला करने वालों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले नकोदर में मुस्तफा उर्फ पम्मा के भाई लड़की के कारण हमलावर पक्ष के साथ झगड़ा हुआ था। तब नकोदर में इमाम हुसैन के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। उसी केस की इंक्वायरी के लिए पम्मा अपने चचेरे भाई सैफ अली के साथ एसएसपी ऑफिस आया था।
बता दें कि बुधवार दोपहर जब पम्मा नान खाने के लिए जग्गी नान वाले की दुकान में जाने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था तो अचानक से आई स्विफ्ट कार ने पम्मा को टक्कर मार दी। पम्मा काफी दूर जाकर गिरा जिसके बाद स्विफ्ट कार से उतरे हमलावरों ने पम्मा पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। आरोपी सी.सी.टी.वी. में कैद हो गए थे जबकि जागरूक लोगों ने हमलावरों की कार की वीडियो बना ली थी जिसमें कार का नंबर भी आ गया था।