जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस के अलग-अलग थानों से 3 नाबालिग युवतियों के गायब होने का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना को लेकर तीनों इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। इस मामलों लेकर पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना-8, थाना सदर और बस्ती बावा खेल के अधीन आते इलाकों के ये तीनों मामले है।
दरअसल, पुलिस को दादा कॉलोनी के राम अचल ने शिकायत दी कि उनकी 16 साल की बेटी लापता है। जिसके बद पुलिस ने बयान दर्ज कर बच्ची को ढूंढने के लिए टीमें तैनात करके भेज दी है। इसी तरह थाना सदर में सतनाम कॉलोनी की सुनीता पत्नी संतोष कुमारी ने 17 साल की बेटी की लापता होने की शिकायत दी।
वहीं तीसरे मामले बस्ती बावा खेल में सन देव कुमार महतो पुत्र सुंदर महतो निवासी बस्ती बावा खेल ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को किसी ने अपनी बातों में लगाया और अपनी हिरासत में रखा हुआ है। उसे ढूंढने की कोशिश की जाए और आरोपी को सजा दी जाए। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर आरोपी की तालाश की जा रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।