जालंधर, ENS: देहात के गांधी नगर के कस्बा आदमपुर के पास एक घर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। हमलावारों द्वारा घर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। आरोपियों ने आदमपुर के मोहल्ला गांधी नगर मोहल्ला में घटना को अंजाम दिया है। देर रात बाइक पर सवार 3 युवकों ने घर पर पेट्रोल बम फेंका है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन घर के बाहर और भीतर काफी नुकसान हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर डीआईजी नवीन सिंगला और एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ बात की। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिक जांच की जा रही है। परिवार के साथ बातचीत में पता चला है कि परिवार को किसी तरह फिरौती एवं धमकी की कॉल नहीं आई है।
लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहाकि आरोपियों ने बोतल में तेल डालकर आग लगाकर घर पर फेंका। इस घटना में घर के दरवाजे को आग लगी, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। नवीन सिंगला ने कहाकि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, कुछ सबूत पुलिस के हाथ लगी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा अब तक सभी वारदातों को ट्रेस कर लिया गया है, ऐसे ही इस वारदात को भी हल कर लिया जाएगा। बेटा ड्राइवर का काम करता है, ऐसे में बेटे के एंगल की भी जांच की जा रही है।
वहीं घर के मालिक हंसराज की पत्नी परमिंदर कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि परिवार में उनके बेटे-बेटी विदेश में रहते हैं और वह अपने छोटे बेटे सुमित कुमार के साथ इसी घर में रहते हैं। हंसराज के मुताबिक सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और मुख्य गेट पर जलने के निशान थे। मामले की सूचना तुरंत आदमपुर पुलिस को दी गई। घटना की जांच के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 3 अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर पर पेट्रोल से भरी बोतलें फेंककर फरार हो गए।