जालंधर, ENS: दिल्ली विधानसभा में पूर्व सीएम आतिशी के वीडियो को लेकर मामला गरमाया हुआ है। दरअसल, हाल ही में बस्ती बावा खेल के रहने वाले इकबाल सिंह के बयानों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले को लेकर दिल्ली विधानसभा की तरफ से पंजाब के डीजीपी, साइबर क्राइम के स्पेशल डीजीपी और जालंधर की पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया गया था।
वहीं इस मामले को लेकर उनसे पूरे मामले को लेकर 48 घंटे में जवाब तलब किया गया। इसके अलावा केस से जुड़े दस्तावेज और लैब की रिपोर्ट भी मांगी गई। वहीं अब इस मामले में पंजाब के डीजीपी और साइबर क्राइम के विशेष डीजीपी ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लिखित में जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है।
बता दें कि जालंधर पुलिस कमिश्नरेट में दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी से संबंधित एक एडिटेड और छेड़छाड़ किए गए वीडियो को अपलोड और सर्कुलेट करने के मामले में FIR दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पोस्ट से निकाले गए ऑडियो की फोरेंसिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आतिशी ने वीडियो में “गुरु” शब्द का प्रयोग नहीं किया है।
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि इकबाल सिंह की शिकायत पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता एवं विधायक आतिशी के एक वीडियो को तोड़-मरोड़ कर तथा तकनीकी रूप से बदलकर गलत ढंग से अपलोड एवं प्रसारित करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।