जालंधर, ENS: पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन तक मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगा। वहीं दूसरी ओर पंजाब में स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के बाद आज से स्कूल खुल गए हैं। हालांकि अधिकतर स्कूलों में बच्चे आज कम ही संख्या में स्कूल आए है। इस दौरान स्कूल खुलने के दौरान छोटे बच्चों के अभिवावकों से बात की गई, जहां बच्चों के अभिवावको ने प्रशासन से एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियां होने की अपील की है।
मीडिया से बात करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि उनका बच्चा प्री नर्सरी में पढ़ता है। आज सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने के दौरान बताया कि सुबह कोहरे के कहर देखने को मिला, जिसके कारण वह खुद 10 से 15 मिनट स्कूल लेट पहुंचे। उन्होंने सरकार से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना हैकि छोटेे बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए स्कूलों में या तो छुट्टियां 10 दिन के लिए बढ़ाई जाए या फिर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएं।
रविदास सिंगला ने बताया कि आज सुबह घने कोहरे का कहर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि सरकार को स्कूलों में छुट्टियां बढ़ानी चाहिए। बच्चे के दादा ने कहा कि घने कोहरे में ठंड लगने से बच्चों के बीमार होने की आशंका है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पढ़ सकता है। उन्होंने मांग की है कि अभी स्कूलों में छुट्टियां कर दी जाए या फिर बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएं।
वहीं स्कूल के स्टूडेंट पार्थ ने बताया कि आज सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। ऐसे में आज सुबह विजिबिटली काफी कम देखने को मिली। स्टूडेंट ने कहा कि चंडीगढ़ की तर्ज पर पंजाब के स्कूलों में भी छुट्टियां बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं अन्य स्टूडेंट ग्लेक्सी का कहना हैकि वह एक्टिवा से स्कूल आती है। सुबह कोहरे का कहर होने के दौरान विजिबिटली काफी कम देखने को मिल रही है। स्टूडेंट का कहना हैकि कोहरे के कारण सड़क हादसे की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में उन्होंने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की है।