जालंधर, ENS: बस्ती शेख के अधीन आते घास मंडी चौक में देर रात सड़क हादसे ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल निवासी घास मंडी के रूप में हुई है। विशाल बस्ती शेख निवासी नेहरू चिल्ड्रन सी.से. स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ता था। बताया जा रहा हैकि बच्चा ताये की घर के पास दुकान से दवाई लेने के लिए गया था, इस दौरान यह हादसा हो गया।
वहीं इस मामले को लेकर आज परिजनों द्वारा प्रदर्शन करके सड़क जाम की गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों द्वारा परिजनों से बात मामले को शांत करवाया जा रहा है। बता दें कि विशाल के पिता सुभाष बजाज की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। मृतक की मां मधुबाला ‘बजाज स्वीट शॉप’ चलाकर घर का गुजारा करती हैं। थाना-5 के एसएचओ भूषण कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात उन्हें ट्रक की चपेट में बच्चे के आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता लगा कि विशाल रात को कुछ सामान लेने साइकिल पर बाजार गया था।
वहीं रास्ते में बाजार से एक ट्रक जनरेटर लेकर निकल रहा था। बाजार में काफी भीड़ थी। इस वजह से विशाल ट्रक के टायर के नीचे आ गया। पारिवारिक सदस्य विशाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया। एसएचओ भूषण कुमार ने बताया कि बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया। परिवार के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई।
एसीपी वेस्ट हर्षदीप सिंह ने कहा है कि उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, अगर उसके ड्राइवर के कोई दस्तावेज मिस पाए गए तो मालिक से संपर्क किया जाएगा। एसीपी ने कहा कि विशाल के परिवार वालों की हालत बहुत खराब है। वहीं विशाल की मां ने बताया कि आठ-नौ महीने पहले विशाल के पिता का भी निधन हो गया था। वहीं बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बहनों का कहना है कि वह हम दोनों बहनों का इकलौता भाई था। पिता के जाने के बाद विशाल ही हम सभी परिवार को हौंसला देता था कि मैं पूरे परिवार और अपनी बहनों के लिए खड़ा रहूंगा। लेकिन ये नहीं पता था कि उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है।