जालंधर, ENS: सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक रमन अरोड़ा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर के नाम पर उनसे 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है।
गैंगस्टरों के नाम पर विधायक रमन अरोड़ा को 2 बार फोन आया है। कहा जा रहा हैकि आरोपियों ने पैसे ना देने पर गोलियां मारकर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने विदेशी नंबर से पहले उन्हें 8 तारीख को फोन किया। पहली बार फोन आने पर विधायक रमन अरोड़ा ने फोन को इगनोर कर दिया।
जिसके बाद आरोपियों ने दोबारा से अगले दिन फिर उन्हें फोन किया और धमकी दी। जिसके बाद विधायक ने मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। पुलिस द्वारा उक्त नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर कोई बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा हैकि आरोपियों ने अभी किसी गैंग से संबंधित होने का जिक्र नहीं किया है।