जालंधर, ENS: रामामंडी से होशियार पुर रोड जोहला मच्छी गेट के पास सड़क के पास युवक का शव का मिला। मृतक के पिता ने कहा कि बेटे को मारा गया है और पुलिस सड़क हादसा बता रही है। मृतक की पहचान गांव नौली पतारा के रहने वाले राहुल के रूप में हुई है। थाना रामामंडी की पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
Jalandhar News: Dead body of a youth found on the road under suspicious circumstances, suspicion of murder#JalandharNews #PunjabNews #murder pic.twitter.com/kbBJ9AR1BX
— Encounter India (@Encounter_India) October 11, 2024
थाना रामामंडी के जांच अधिकारी सोमनाथ ने बताया कि उन्हें देर वीरवार तड़के सुबह 4 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सड़क पर बाइक गिरी हुई है और पास में युवक का शब पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच के दौरान पुलिस परिजनों को सूचित किया।
पुलिस जांच में पता चला कि वह पैलेस में वेटर का काम करता था। परिवार में उसके तीन छोटी बहने और एक छोटा भाई है। वह रात को काम करने के लिए पैलेस में गया हुआ लिए गया हुआ था कि वापस लौटते समय हादसा हो गया। उन्होंने शब को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। वह घटनास्थल के आस पाल लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे है ताकि यह हादसे के बारे में पता चल चल सके।