जालंधर, ENS: पंजाब सरकार की ओर से लगातार पुलिस अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। वहीं एक बार फिर से पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जिसमें डीसीपी नरेश डोगरा और दमनबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। डीसीपी नरेश डोगरा को AIG स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC)फाजिल्का नियुक्त किया गया है। नरेश डोगरा ने जालंधर में रहते हुए कई अहम मामलों में पुलिसिंग को लेकर सक्रिय भूमिका निभाई थी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ‘ਚ ਅਹਿਮ ਤਬਾਦਲਾ, ਜਲੰਧਰ ਡੀਸੀਪੀ ਨਰੇਸ਼ ਡੋਗਰਾ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਨਵੀਂ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰੀ

उनके तबादले के बाद जालंधर पुलिस प्रशासन में नए डीसीपी की तैनाती जल्द की जा सकती है। नरेश डोगरा ने बताया कि उनको विभाग की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा पंजाब क्राइम पर नकेल डाली जाएगी।
AIG SSOC राज्य स्तर पर स्पेशल ऑपरेशंस, जैसे आतंकवाद विरोधी कार्रवाई गैंगस्टर और संगठित अपराध पर नियंत्रण ड्रग्स तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील मामलों की निगरानी संचालन करता है। पंजाब पुलिस की एक विशेष यूनिट है, जो गंभीर और संगठित अपराधों पर काम करता है।