जालंधर, ENS: बस स्टैंड पर भारी पुलिस फोर्स के साथ डीसीपी नरेश डोगरा ने दबिश दी। जहां उन्होंने यात्रियों के बैग की तालाशी ली, वहीं आने-जाने वाली बसों सहित बस स्टैंड की तालाशी ली। वहीं डीसीपी ने पुलिस अधिकारियों को सड़क हादसों को लेकर हिदायतें देते हुए कहा कि अगर कोई सड़क दुर्घटना का मामला उनके ध्यान में आता है तो वह तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाए। इस दौरान वह थानों की हदबंदी में ना उलझते रहे।
मामले की जानकारी देते हुए नरेश डोगरा ने बताया कि जम्मू, पठानकोट, गुरदासपुर सहित बॉर्डर से आने वाली बसों की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान बस स्टैंड को सील करते हुए जांच की जा रही है। वहीं ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई। दरअसल, ऑटो चालक भी गलत दिशा में वाहन ले आते है, जिसके ट्रैफिक की समस्या बन जाती है।
उन्होंने कहा कि शकी व्यक्तियों को रोककर उसकी गहनता से जांच की जा रही है। ऐसे में शहर वासियों की किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसी के चलते बस स्टैंड के पांचों गेट पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए है और आने जाने वाले यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं उनके बैग की तालाशी ली जा रही है।