जालंधर, ENS: महानगर में शरारती अनंसरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर लगातार पुलिस द्वारा रेलवे, बस स्टैंड स्थित अन्य जगहों पर चैकिंग की जा रही है। वहीं आज भारी पुलिस फोर्स और स्क्वायड टीम के साथ डीसीपी नरेश डोगरा सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने सिविल अस्पताल की कैटिन, पार्किंग अस्पताल के कमरों सहित अन्य जगहों की चैकिंग की। इस दौरान अस्पताल में मौजूद 100 से करीब पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों की तालाशी ली गई। वहीं पुलिस की दबिश से मरीजों के परिजनों में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी नरेश डोगरा ने बताया कि पंजाब में अमन शांति और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए लगातार उनके द्वारा अलग-अलग जगहों की चैकिंग की जा रही है। आज वह सिविल अस्पताल में चैकिंग करने पहुंचे है। इससे पहले बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में चैकिंग की गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को शिकायत मिली थी कि सिविल अस्पताल में नशे के इंजेक्शन का सेवन करते है। जिसके चलते उनकी टीम के द्वारा आज स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया गया।
वहीं चोरी के वाहन पार्किंग में खड़े होने की सूचना भी मिली थी, जिसको लेकर पार्किंग में भी वाहनों की चैकिंग की जा रही है और ठेकेदार से वाहनों को लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने लोगों से नशा बेचने और खरीदने की सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई नशे की मुहिम के तहत वह तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में वचनबद्ध है। किसी भी हाल में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।