जालंधर, ENS: महानगर में आज केएमवी स्कूल की प्रिंसीपल को ईमेल मिला। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद धीरे-धीरे 11 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले। जिसके बाद सारे स्कूल बंद करवा दिए गए। इस घटना को लेकर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने लोगों से पैनिक ना होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर सेल की टीमें ईमेल को लेकर गहनता से जांच कर रही है।
वहीं अब मामले की जांच को लेकर डीसीपी नरेश डोगरा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह 9.30 स्कूल की प्रिंसीपल को धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसके बाद वह डॉग स्क्वायड टीम की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं सभी 11 स्कूलों की पार्किंग, बसों सहित इमारतों में डॉग स्क्वायड टीम द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों ने पैनिक ना होने की अपील की है।
डीसीपी ने कहा कि अभी तक की गई सर्च में कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। वहीं कल स्कूलों के खुलने को लेकर डीसीपी ने कहाकि इसकी जानकारी डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल द्वारा जल्द दी जाएगी। वहीं स्कूल के कमरों सहित अन्य जगहों की तालाशी ली जाने की तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता हैकि डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य टीमें कमरों की गहनता से जांच कर रहे है।