जालंधर (ens): जिले के डिप्टी कमिश्नर डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने हाल ही में पटवारी से कानूनगो पद पर पदोन्नत हुए वरिंदर कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई सस्पेंड करने के बाद उससे शाहकोट के सब-रजिस्ट्रार का चार्ज भी वापस ले लिया है। अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरानत तहसील शाहकोट वरिंदर कुमार का मुख्यालय होगा। इसके साथ ही आरोपों की जांच भी शुरू हो गयी है।
डीसी अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी अधिकारियों की ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकतें बर्दाश्त करने लायक नहीं है। जालंधर प्रशासन जिले के निवासियों को निष्पक्ष और पारदर्शी प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।