जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में डीसी हिमांशु अग्रवाल और विधायक पहुंचे। जहां डीसी और विधायक ने कहा कि लोगों को अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की गई। इस दौरान युद्ध नशे के विरुद्ध द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत नशा छुड़ाओं केंद्र का दौरा किया गया। इस दौरान अस्पताल में पाई जाने वाली खामियों को लेकर डीसी और विधायक ने सिविल सर्जन के साथ मिलकर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। ऐसे में अगर कोई खामी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। जहां अधिकारियों से बात करने के बाद पता चला है, कई अब लोग नशा छुड़ाने के लिए जागरूक हो रहे है।
ऐसे में 80 प्रतिशत से अधिक लोग नशा छुड़ाने के लिए अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे है। वहीं जांच के दौरान कुछ कमियां पाई गई, जिसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। वहीं विधायक ने पाई जाने वाली कमियों को जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोगों में मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज सिविल अस्पताल का दौरा किया गया। इस दौरान अचानक की गई चैकिंग के दौरान क्रिटिकल ब्लॉक की जांच की गई। जिसके बाद अन्य केंद्र का दौरा किया। इस दौरान लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। वहीं नशा छुड़ाओं केंद्र को सरकार की ओर से अपग्रेड करने की मुहिम शुरू की जा रही है।
इस दौरान सिविल अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल बनाने के कार्य किए जा रहे है ताकि मरीजों को कम पैसों में अस्पताल में सभी बढ़ियां सुविधाएं मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा सिविल अस्पताल में छुड़ाओं केंद्र में उनका एक माह में चौथा दौरा है। वहीं करतापुर में बने सेंटर में आने वाले समय में सुविधाए देने के प्रयास शुरू कर दिए गए है। आने वाले समय में करतारपुर में बने सेंटर को जल्द अपग्रेड किया जाएगा। वहीं सिविल अस्पताल की कमियों को लेकर डीसी ने कहा कि इसको लेकर सिविल सर्जन से बात की गई है और खामियों को जल्द दूर करने के आदेश जारी कर दिए गए है। ऐसे में अगर अस्पताल में कोई खमियां पाई जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।