जालंधर, ENS: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिले में जिला परिषद तथा पंचायत समिति चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी और सुचारू ढंग से करवाने के लिए जागरूक मतदाताओं, चुनाव तथा सुरक्षा अमले, उम्मीदवारों तथा राजनीतिक पार्टियों का धन्यवाद किया है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सिविल तथा पुलिस प्रशासन द्वारा चुनावों के मद्देनजर पुख्ता प्रबंधों को यकीनी बनाया गया था, ताकि लोगों को अपने मतदान के अधिकार की प्रयोग करने के समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिले के जागरूक तथा बहादुर मतदाताओं का एक बार फिर धन्यवाद किया जिन्होंने एक बार फिर अपने मतदान की निष्पक्ष तथा निडर तरीके से प्रयोग करके शानदार परंपरा को कायम रखा।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न
मतदान देने की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई तथा किसी भी विधानसभा हलके के पोलिंग बूथ पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई तथा मतदान का कार्य सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे पूरा हुआ।
उन्होंने फिर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के 1209 पोलिंग बूथों पर निर्विघ्न तथा उचित ढंग से मतदान करवाने के लिए बड़े स्तर पर सिविल तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तैनात किया गया था।