मरने से पहले सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट
जालंधर, ENS: डीएवी कॉलेज के 16 वर्षीय छात्र ने जालंधर–कपूरथला रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रजिंदर सिंह निवासी गांव नागरा शिव नगर के रूप में हुई है। मृतक ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर अपनी आखिरी पोस्ट डाली ती। युवक ने पोस्ट में लिखा था कि वह जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है और अपने परिवार को अंतिम बार अलविदा कहते हुए ‘लव यू’ लिखा। पोस्ट में उसने लिखा कि वह जिंदगी से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। कर्मचारी हीरा लाल ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि रजिंदर सिंह डीएवी कॉलेज में पढ़ाई करता था और किसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि परिवार गहरे सदमे में है और बयान देने की स्थिति में नहीं है। परिवार के बयानों के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।