जालंधर, ENS: महानगर में सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जहां दोस्त के साथ बर्थडे पर जा रहे नौजवान पर 3 हमलावारों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला किया गया। इस घटना में नौजवान के सिर पर गहरी चोटें आई है और हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं कोट मोहल्ले के रहने वाले पीड़ित सुरिंदर बब्बर ने कहा कि दोस्त ने खुद देर रात फोन करके बुलाया। इस दौरान वह रिषु के बर्थडे पर दोस्त के साथ गया, जहां देर रात 3 नौजवानों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायल नौजवान की पहचान तनिष के रूप में हुई है, वह डीएवी कॉलेज में पढ़ता है।
इस घटना को लेकर उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे निजी अस्पतला में रैफर कर दिया। जिसके बाद परिवार द्वारा बच्चे को उपचार के लिए ग्लोबल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर है। पीड़ित ने कहाकि उन्होंने थाना 5 की पुलिस को शिकयत दी थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने कहा कि बेटे को फोन करके बुलाया और उसके बाद बेटे को पीट दिया। इस घटना के बाद आज पुलिस द्वारा पीड़ित ने बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना हैकि उन्हें पता चला कि रिषु का किसी से विवाद हुआ है।
इस दौरान उसने बेटे को फोन करके बुलाया। जिसके बाद 3 नौजवानों ने बेटे पर हमला कर दिया। देर रात 3 बजे उन्हें फोन आया कि बेटे पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और उसे सिविल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया जा रहा है। तनिष के सिर पर गहरी चोटें आई है। पुलिस को देर रात 3 बजे फोन किया लेकिन पुलिस सुबह 6 बजे पहुंची। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पिता का कहना है कि बेटे की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। इस घटना में रिषु को हमलावारों ने कुछ नहीं कहा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तालाश की जा रही है, लेकिन आरोपी मौके से फरार चल रहे है। पीड़ित ने कहा कि अगर उसका बेटा ठीक नहीं हुआ तो धरना लगाकर प्रदर्शन करेंगा।