जालंधर, ENS: वडाला चौक के अधीन आती सईपुर कालोनी में घर पर महिलाओं से साथ मारपीट की गई। इस घटना में घायल दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां घायल महिलाओं ने ससुर परिवार पर मारपीट के आरोप लगाए है। ससुर परिवार पर बहू और उसकी मां के साथ मारपीट के आरोप लगे है। घायल प्रीति का कहना है कि उसका देवर शराब पीने का आदी है और शराब पीकर वह बिना किसी बात के उसके साथ झगड़ा करता है। इस दौरान देवर ने बिना किसी मकसद के शराब पीने के बाद उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता ने बताया कि घटना को लेकर उसने थाना 7 की पुलिस को 25 तारीख को शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और इलाका निवासियों ने मिलकर राजीनामा करवा दिया था। लेकिन आज सुबह लगभग 10 बजे फिर पूरे परिवार की ओर से उनके साथ मारपीट की गई।