जालंधर, ENS: गोराया में दो दिन पहले डीपी ज्वैलर की दुकान पर गोलियां चलने की घटना सामने आई थी। जहां ज्वैलर की बंद दुकान पर फायरिंग करके हमालवर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद दुकानदार में डर का माहौल पाया गया। मीडिया को जानकारी देते हुए डीपी ज्वैलर के मालिक मुकंद लाल ने बताया कि एक करोड़ रुपए की फिरौती ना मिलने पर बदमाशों ने उनके घर और दुकान पर 5 राऊंड फायर किए है।
इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि यह सिर्फ ट्रेलर है, रकम ना मिली तो अगला निशाना खुद व्यापारी होगा। पीड़ित ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात करीब 10 बजे मौके पर आए और गोलियां चलाकर फरार हो गए। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर कैमरे की ओर देखकर गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं। मामले को लेकर फिल्लौर के विधायक विक्रम चौधरी ने बताया कि फायरिंग से 2 दिन पहले ही व्यापारी को धमकी भरा फोन आया था।
विधायक चौधरी ने सवाल उठाया कि घटना के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। उन्होंने सरकार से गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि हालात पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो व्यापारियों और आम लोगों की सुरक्षा गंभीर खतरे में पड़ जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पीड़ित दुकानदार के बयानों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।