जालंधर, ENS: थाना रामा मंडी के अधीन आते धत्रोवाली के पास बदमाश पुलिस के हाथों से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हमलावर पुलिस टीम पर हमला करके अपने साथियों को छुड़ाकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। दरअसल, झड़प में बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के साथ न केवल हाथापाई की, बल्कि उन पर ईंटों से हमला भी कर दिया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि कांस्टेबल राजिंदरपाल सिंह को सेल्फ डिफेंस और आरोपियों को भागने से रोकने के लिए अपनी सरकारी पिस्तौल से हवा में गोली चलानी पड़ी। हालांकि, इसके बावजूद आरोपी अपने साथियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर फरार होने में सफल रहे।
पुलिस ने फरार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना की शुरुआत तब हुई, जब एएसआई दलजिंदर सिंह अपने साथी कर्मचारियों के साथ इलाके में रुटीन गश्त पर थे। पुलिस को देखते ही तीन संदिग्ध युवक राजन उर्फ राजा, अजय कुमार उर्फ कालू और प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभु अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस पार्टी ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा किया और तीनों को काबू कर लिया। जब आरोपी राजन उर्फ राजा की तलाशी ली गई, तो उससे देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ले जाने की कोशिश की तो आरोपी अजय कुमार उर्फ कालू ने शोर मचाना और चिल्लाना शुरू कर दिया।
कालू के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही छिपे उसके अन्य साथी ऑल्टो कार (सीएच 01एएस 9734), मोटरसाइकिल और एक्टिवा पर सवार होकर मौके पर आ गए। इन हमलावरों ने पुलिस पार्टी को चारों ओर से घेर लिया और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोपियों ने पुलिस पर ईंटें फेंकी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी हंगामे का फायदा उठाकर हमलावर, मुख्य आरोपी राजन उर्फ राजा और अजय कुमार उर्फ कालू को पुलिस की कस्टडी से जबरन छुड़ाकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभु, आकाश और बख्शी राम को गिरफ्तार कर लिया है।
फरार आरोपियों में राजन उर्फ राजा, अजय कुमार, राहुल, प्रीति, कमलेश रानी, वर्षा और कुछ अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और वारदात में इस्तेमाल ऑल्टो कार कब्जे में ली है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।