जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला बस स्टैंड चौकी के अधीन आते इलाके से सामने आया है। जहां दिन दहाड़े नरिंदर सिनेमा के पास जीरो 7 सर्विस के सामने खड़ा बाइक लेकर चोर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की शिकायत पीड़ित तरुण ने थाना बस स्टैंड चौकी की पुलिस को दे दी है।
पीड़ित ने बताया कि उसने 2 साल पहले स्पलेंडर प्लस बाइक नंबर Pb08FG7038 खरीदी थी। जिसका ब्लैक रंग है और 2023 मॉडल है। पीड़ित ने बताया कि रोजाना की तरह वह बाइक पर सवार होकर दफ्तर आया था और उसने जीरो 7 सर्विस के सामने खड़ा किया था। लेकिन जब वह वापिस आया तो देखा वहां पर उसका बाइक मौजूद नहीं था। जिसके बाद उसने वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवाए तो पता चला कि उसका बाइक चोरी हो गया है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक पैदल गली में पहले घूमकर रेकी करता है और उसके बाद वह बाइक पर बैठ जाता है। इस दौरान कुछ देर वह इधर-उधर देखता है और बड़ी चालाकी से बाइक को चोर चाबी लगा लेता है। जब गली में कोई नहीं दिखाई देता तो वह बाइक लेकर फरार हो जाता है।