जालंधरः सुच्ची पिंड के पास पुलिस और सोनू खत्री गैंग के गुर्गों में हुई मुठभेड़ के मामले में पुलिस कमिशनर धनप्रीत कौर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। दोनों आरोपी पहले कई वारदातों मेंं शामिल थे। आज भी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रामा मंडी इलाके में घूम रहे थे।
पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो बदमासों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों ढेर कर पकड़ लिया। इस दौरान 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई। सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि दोनों गैंगस्टर जम्मू में एक सब-इंस्पैक्टर की हत्या की थी। बदमाशों से कई पिस्तौल भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।