मतदान केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात, मतदाताओं में भारी उत्साह
जालंधरः जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीपी धनप्रीत कौर स्वयं विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 57 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 10 पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं, जो हर 5 लोकेशन पर लगातार गश्त कर रही हैं। सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें मिलाकर कुल 12 अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर तैनात हैं, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। चुनाव के तहत मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। प्रशासन द्वारा मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है।
वहीं, चुनावों को लेकर की जा रही सख्त पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। बीती रात पेट्रोलिंग पार्टी ने टिपर चालक पर गोलियां चलाने वाले आरोपियों को उसी समय पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया।
इसके अलावा विकास अग्रवाल की हत्या के मामले में भी पुलिस ने मुख्य आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य हमलावरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीपी धनप्रीत कौर ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की गड़बड़ी या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।