जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम को लेकर आज पुलिस द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान बस्ती बावा खेल में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। जहां उनके द्वारा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर घरों की तालाशी ली गई। इस दौरान इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी देते हुए धनप्रीत कौर ने यह एरिया डोमेनिशेन मुहिम है।
उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते औचक चैकिंग की गई। इस दौरान शहर में 3 से 4 जगहों पर चैकिंग की गई। इस दौरान तस्करों द्वारा नशे की सप्लाई को लेकर लोगों को तस्करों के बारे में जानकारी देने की अपील की गई। सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा नशे की सप्लाई करने के लिए नए तरीके अपनाए जा रहे है, जिसके चलते बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्पा सेंटरों में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अभी तक पुलिस की कार्रवाई जारी है। जल्द की इस कार्रवाई को लेकर बरामद नशीले पदार्थ के बारे में सूचना दे दी जाएगी। लोगों द्वारा दी जा रही गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत तस्करों के खिलाफ उनकी ओर से कार्रवाई की जा रही है।