जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी को सिविल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आज आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया। वहीं दूसरी ओर आज पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, एडीसीपी आकृषि जैन और डीसीपी नरेश डोगरा मृतक बच्ची के घर परिवार से शोक व्यक्त करने पहुंचे है।
हालांकि परिवार से शोक व्यक्त करने के दौरान सीपी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और वह सिविल ड्रेस में परिवार से दुख सांझा करने पहुंची है। बता दें कि हत्यारे से पुलिस द्वारा देर रात पूछताछ की गई, लेकिन उसने पूरे घटनाक्रम को लेकर ड्रामा शुरू कर दिया। पुलिस को अभी बच्ची की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। आरोपी रिंपी ने माना कि वह एमजीएन स्कूल की बस चलाता है और पार्ट टाइम टैक्सी चलाता है।
पत्नी और बच्चे शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे चले गए थे। यह बात उस बच्ची को पता नहीं थी। वह रोज की तरह शाम को घर आई थी। मैंने गेट खोला, लेकिन यह नहीं बताया कि बेटी मामा घर गई है। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। शव बाथरूम में रख कर कुंडी लगा दी थी। जांच के लिए पुलिस घर में आई थी तो यकीन दिला दिया था कि बच्ची घर नहीं आई। उसने दोस्त को फोन करके गाड़ी मंगवा ली थी। बताया जा रहा हैकि अगर बवाल ना होता तो बच्ची का शव फेंकने में सफल हो जाता।