जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने 114 वर्षीय प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को 30 घंटे के भीतर सुलझाते हुए एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सीजेएम मानिक की कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी 14 दिन की जूडिशल्ली कस्टडी में भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट से आरोपी अमृतपाल सिंह का 3 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था, लेकिन कोर्ट द्वारा आरोपी को 14 दिन की जूडिशल्ली कस्टडी मे भेज दिया गया है। बता दें कि आरोपी से बीते दिन घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली।
पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज और आई विटनेस के आधार पर घटना स्थल से गाड़ी के कुछ पार्ट के टुकड़े मिले। जिसके बाद मौके पर सीसीटीवी फुटेज के बाद अलग-अलग टोयटा गाड़ी की एजेंसी से जांच करवाई गई। जिसके बाद PB 20 C 7100 फॉर्च्यूनर गाड़ी को ट्रेस किया गया। जांच के बाद पता चला कि उक्त गाड़ी को आगे किसी ओर को बेच दिया गया था। जांच में सामने आया हैकि 26 वर्षीय अमृतपाल ने 2 साल पहले ही कपूरथला के रविंद्र सिंह से फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी। इस मामले को लेकर थाना आदमपुर में बीएनएस की धारा 281 और 105 के तहत केस दर्ज किया गया।
एसएसपी ने कहा कि अगर दोषी की गाड़ी से टक्कर हो गई तो उसका फर्ज था कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाता, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। देर रात आरोपी को अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 दिन पहले ही जालंधर आया था और उसके पास 2027 तक का वर्क परमिट है। आरोपी ने घटना के बाद गाड़ी का टायर ठीक करवाया था और अन्य गाड़ी को ठीक करवाने में लगा हुआ था। लेकिन उनकी टीम ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी भी बरामद कर ली है।
जांच में सामने आया हैकि आरोपी को फौजा सिंह के बारे में कुछ नहीं पता था। आरोपी हादसे में डर गया और उसने घटना स्थल से गाड़ी भगा ली। हाईवे पर आरोपी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और वह जालंधर की ओर आ रहा था। लेकिन अचानक फौजा सिंह के गाड़ी के आगे आने से उससे ब्रेक नहीं लगी और यह हादसा हो गया। घटना के बाद आरोपी ने गांव में गाड़ी भगा लगी। आरोपी की 3 बहने और माता भी कनाडा में रह रही है। जबकि आरोपी के पिता का निधन हो चुका है। घटना के दौरान आरोपी अकेला गाड़ी चला रहा था। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।