जालंधर, ENS: फिल्लौर में देर रात तलहण रोड पर दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार पति-पत्नी की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रैफर कर दिया।
डीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ओमा शंकर पत्नी इंदू देवी निवासी इंदरा कॉलोनी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए गांव के सरपंच खुशीराम और मनोज कुमार ने बताया कि नंगल गेट के पास यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों करियाना की दुकान से अपने घर का सामान लेकर आए थे। जिसके बाद दोनों दवाई लेने के लिए जा रहे और इस दौरान यह हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली तलहण से फिल्लौर जा रही थी। अचानक ट्राली घूम गई और बाइक से ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई।
इस घटना में उसके भाई और भाभी की मौत हो गई। मृतक ओमा शंकर पेंटर का काम करता था और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मौके पर थाने का ड्यूटी अधिकारी गोबिंदर सिंह सब इंस्पेक्टर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। आज दोनों का पोस्टमार्टम कर शवों को वारसों के हवाले कर दिया जाएगा। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
