जालंधरः थाना सदर पुलिस ने गांव लखनपाल में 50 ग्राम हेरोइन के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव लखनपाल के रहने वाले बुल्ला और हरप्रीत के रूप में हुई है।
थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआई गुरमीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि यह दंपती चोरी-छिपे नशे की तस्करी कर रहे तो उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को दबोच कर तलाशी के दौरान 50 ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों कहना है कि जल्द ही आरोपियों को अदलात में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। जिसके बाद पूछताछ की जाएगी की हेरोइन कहां से लेकर आए थे।