जालंधर, ENS: भार्गव कैंप न्यू सुराजगंज में शादी से इंकार करने के चलते कुछ दिन पहले युवक द्वारा आत्महत्या की गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की मां अंजली के बयानों पर मंगेतर के परिवार सहित पार्षद पति के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने को लेकर आज भार्गव कैंप चौक के बाहर परिवार द्वारा धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। मामले की जानकारी देते हुए मृतक युवक की माता अंजली ने बताया कि पुलिस ने भले ही मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
जिसको लेकर परिवार व इलाका निवासियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। पीड़ित परिवार द्वारा धरना लगाए जाने की सूचना मिलते ही भार्गव कैंप थाने के एसएचओ मोहन मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने परिवार को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहन ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी टीम द्वारा गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिले।
दरअसल, परिवार ने बुधवार दोपहर मृतक अमनदीप का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक अमनदीप की मां अंजली के बयानों पर थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मंगेतर बस्ती शेख की रहने वाली कशिश, पिता हैप्पी और मां रेखा, पार्षद पति भार्गव कैंप के रहने वाले सुदेश भगत और मंगेतर की नानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसने बयानों में कहा कि कशिश और बेटे अमनदीप के आपसी प्रेम सबंध थे, जिसके चलते 9 दिसंबर 2023 को दोनों की एक होटल में मंगनी कर दी और तैय हुआ कि तीन साल बाद दोनों की शादी कर दी जाएगी।
पीड़िता ने बताया कि कशिश की माता रेखा, पिता हैप्पी और नानी इस रिश्ते से खुश नहीं थे। वह उसके बेटे अमनदीप को अक्सर ताने मारते और परेशान करते रहते थे, जिस सबंधी कई बार अमनदीप ने परिवार को बताया। अमनदीप की मां ने आरोप लगाए कि कशिश भी अपने परिवार व पार्षद पति सुदेश भगत के साथ हमसलाह होकर अमनदीप से रिश्ता तोड़ने के लिए तंग परेशान करने लगी, इनसे परेशान होकर उसने जान दे दी।