जालंधर, ENS: मुस्लिम समाज की ओर से बीते दिन कमिशनर दफ्तर के बाहर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद धरने पर बैठे मुस्लिम समुदाय के लोगों के पास से एक्टिवा सवार व्यक्ति ने जय श्री राम के नारे लगाए। आरोप है कि उक्त व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई की गई। जिसको लेकर आज श्री राम चौक पर हिंदू नेताओं द्वारा धरना लगाया गया। इस दौरान धरने पर हनुमान चालीसा का जाप किया जा रहा है।
वहीं मनोरंजन कालिया ने कहा कि हमें सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। अगर मुस्लिम समुदाय द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वहां पर किसी को जय श्रीराम के नारे पर लगाने पर उसकी पिटाई करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ बायनेम मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जाए। कालिया ने कहा कि अगर उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो अगली रणनीति के तहत प्रदर्शन को ओर तेज किया जाएगा।
वहीं केडी भंडारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को धर्म मानने का अधिकार है। लेकिन किसी को जबरदस्ती धर्म के नारे लगाने के लिए प्रेरित नहीं किया जा सकता। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति जय श्री राम के नारे लगा रहा था तो उसके साथ की गई मारपीट निंदनीय है। उन्होंने कहा पंजाब में अमन शांति को भंग करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। उनकी यही मांग है कि जिन लोगों ने उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट की है, उन्हें गिरफ्तार किया जाए।