जालंधर, ENS: आदमपुर सिविल हवाई अड्डे से एम्स्टर्डम और मैनचेस्टर के लिए कनेक्टिंग उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। दोआबा, लुधियाना, फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट के लोगों को अब इसका सीधा लाभ मिलेगा। पिछले हफ्ते 2 जुलाई को इंडिगो एयरलाइंस ने आदमपुर और मुंबई के बीच सीधी उड़ान शुरू की थी, अब इस उड़ान के साथ अंतरराष्ट्रीय सुविधा भी दी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।
दोनों अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट सप्ताह में 3 बार उड़ान भरेंगी। एयरलाइन की ऑफिशियल साइट पर बुकिंग आदमपुर से एम्सटर्डम (नीदरलैंड) और मैनचेस्टर (इंग्लैंड) तक की दिख रही हैं। जानकारी के अनुसार आदमपुर से मुंबई के बाद पैसेंजर्स को प्लेन चेंज करना पड़ेगा, जबकि टिकट, बोर्डिंग वही रहेगा। अब सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
एम्सटर्डम और मैनचेस्टर के बीच फ्लाइट वाया मुंबई बेहतर सुविधा है, जिसका लोगों को लाभ मिलेगा। एम्सटर्डम के लिए 22 घंटे 40 मिनट और मैनचेस्टर के लिए 22 घंटे 45 मिनट लगेंगे। डायरेक्टर पुष्पिंदर निराला ने कहा कि एयरलाइंस ने जालंधर से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए अंतरराष्ट्रीय सुविधा दी है, जो एक अच्छा अनुभव होगा और आम लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।