जालंधर (ENS): कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद, अब पूरे देश में कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में जालंधर में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मार्च में कांग्रेस नेता प्रगट सिंह सहित विभिन्न कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रगट सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का खुलासा कर बीजेपी के मंसूबों को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ईवीएम को लाने का मकसद बिल्कुल अलग था, लेकिन भाजपा ने इसके लूप हॉल का फायदा उठाकर इसका गलत प्रयोग किया गया है जिसके चलते आज आधा देश इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरा है।
आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने भी वोट चोरी में बीजेपी का पूरा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वोट चोरी हुई है और यह सब बीजेपी ने करवाया है। आज देश में जो माहौल बना है, वह भाजपा की वजह से है।