जालंधर, ENS: पंजाब विधानसभा उपचुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी के चलते सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता चुनावी रैलियों में जुट गए है। 2 दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने चुनावी रैलियां की थी। वहीं अब कांग्रेस सासंद चरणजीत सिंह चन्नी भी बरनाला सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे जहां चन्नी जालंधर से नीटू शटरां वाला का नाम लेकर भाजपा नेता व केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू पर तंज कसा।
इस मौके पर बातचीत करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में अलग-अलग जगहों पर प्रचार किया है। कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में लोग शादी की तरह पहुंच रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों में भोग की तरह जा रहे हैं। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी का विस्तार साफ होने जा रहा हैं। लोग उनसे तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हर व्यक्ति को न्याय मिला। वहीं आज शहरों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि व्यापारियों और दुकानदारों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं।
घोटाले और फिरौती आम बात है और पुलिस किसी की नहीं सुन रही है। चन्नी ने आप पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में नशीले पदार्थों की भरमार है और गली-गली में नशा बिक रहा हैं। वहीं चरणजीत चन्नी ने बीजेपी नेता व केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के पंजाब में पारंपरिक नशे की खेती को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रवनीत बिट्टू का कोई पता ही नहीं है कि वह किस समय किस चैनल पर क्या बयान दे दें।
उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू ने कल बयान दिया है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना है। चन्नी ने बिट्टू के मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीटू शटरां वाला मुख्यमंत्री बन सकता है, लेकिन बिट्टू कुछ नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि बरनाला में कुलदीप सिंह काला ढिल्लों का किसी भी पार्टी या उम्मीदवार से कोई मुकाबला नहीं है। चन्नी ने कहा कि इस सीट से हम बड़ी बढ़त के साथ जीतेंगे।