जालंधर, ENS: बूटा मंडी में पुरानी रंजिश को नौजवानों ने 36 वर्षीय बिक्रमजीत पर गोलियां चला दी। इस घटना में एक गोली व्यक्ति की बैक में लगी है और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां घायल बिक्रमजीत की पत्नी ने बताया कि पति की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर के अस्पताल में रैफर कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए घायल बिक्रजीत को लेकर ऊषा ने बताया कि उसके जेठ पर पहले भी हमला हो चुका है। महिला ने कहा कि बूटा नामक व्यक्ति के साथ उनकी रंजिश चल रही थी।
बूटे ने पहले भी जेठ पर हमला किया था और उस घटना में सिर की नस कट गई थी। इस मामले को लेकर थाना भार्गव कैंप में शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद खोखा चलाने वाले बूटा ने आज जेठ पर गोलियां चला दी। इस घटना में एक गोली उनकी बैक पर लगी है और उनकी हालत गंभीर होने के कारण अमृतसर अस्पताल में रैफर कर दिया। महिला ने कहा कि पैसे लेने के लेकर पहले विवाद हुआ था। वहीं बिक्रमजीत की पत्नी शिवानी ने कहा कि पति घर के बाहर पिता के साथ बैठे हुए थे।
इस दौरान नौजवान आया और उसने पति के साथ हाथ मिलाया, जिसके बाद उसने 3 गोलियां चला दी। इस घटना में 2 खोल मौके से बरामद किए गए। महिला ने कहा कि एक्टिवा पर सवार होकर नौजवान आए थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बारे में मॉडल टाउन के एसीपी परमिदंर सिंह ने बताया कि थाना 6 के अंतगर्त आते इलाके में गोली चलने में बिक्रमजीत नामक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति का अस्तपाल में उपचार चल रहा है। एसीपी ने कहा कि इस मामले में परिवार के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
