जालंधर, ENS: शूगर मिल भोगपुर में लगाए जा रहे सीएनजी प्लांट को लेकर आज फिर से मामला गरमा गया है। दरअसल, आज फिर से मिल में सीएनजी प्लांट का काम शुरू किया गया है। इसके संबंध में आज भोगपुर के हर हिस्से में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। दूसरी ओर मिल में सीएनजी प्लांट का काम शुरू होने की सूचना मिलने पर विरोध करने के लिए कांग्रेस हल्का विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित भोगपुर के दुकानदारों और अन्य भोगपुर निवासी पहुंचे, जहां उन्होेंने विरोध करना शुरू कर दिया।
विरोध कर रहे विधायक सहित लोगों को पुलिस द्वारा भोगपुर टी-प्वाइंट पर ही रोक लिया गया और उन्हें मिल तक जाने नहीं दिया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हाईकोर्ट में चल रहे केस के बावजूद प्रशासन द्वारा भोगपुर सहकारी शूगर मिल में सीएनजी प्लांट का काम शुरू करा दिया गया है, जबकि एसडीएम जालंधर-2 द्वारा लिखित रूप में यह कहा गया था कि यह काम शुरू ना किया जाए।
इस दौरान मौके पर भारी हंगामा देखने को मिला है। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि विधायक और पुलिस में सीएनजी प्लांट को लेकर बात की जा रही है। जबकि पुलिस का कहना है कि लोगों द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है, जिसको लेकर माहौल खराब होने की आशंका के कारण उन्हें आगे जाने की परमिशन नहीं दी जा सकती।
