जालंधरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज जालंधर के पीएपी ग्राउंड में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे। डीजीपी पंजाब गोरव यादव भी मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 1746 नए पुलिस कर्मियों को बधाई दी और संबोधित करते हुए कहा कि उनका पंजाब पुलिस में उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक विभिन्न विभागों में 63027 सरकारी नौकरियों दी हैं। पंजाब सरकार पुलिस अधिकारियों को लेटस्ट गाड़ियां दी है जोकि सड़क हादसों को कम करने के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुई। इसका उदाहरण अन्य सरकारों ने भी दिया। इसी के साथ 16-17 करोड़ नकद और अन्य चीजे भी हादसाग्रस्त परिवारों को घर जाकर दी जा रही हैं। सरकार लोगों की सहायत के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।
डीजीपी गोरव यादव ने संबोधित करते हुए बताया कि 10246 कर्मी पिछले करीब 3 सालों में अपॉइंट किए जा चुके है। युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत जबरदस्त मुहिम सीएम भगवंत मान के दिशा-निर्देश तहत चलाई गई है और पुलिस कर्मी इमानदारी से इस मुहिम का हिस्सा बने और पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए योगदान दें। पंजाब सरकार ने पुलिस को डिजीटल रूप से मजबूर करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिससे कि पंजाब पुलिस फोर्स एक बैस्ट फोर्स के रूप में उभरकर आए।