जालंधर, ENS: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज डेरा सचखंड बल्ला पहुंचे। जहां वह गुरु घर में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होंने जनता से मुलाकात की। सीएम मान ने डेरा बल्ला के मुखी से मुलाकात की। जहां डेरा मुखी ने सीएम मान का स्वागत किया। सीएम मान ने लोगों को नौकरियां देने के साथ-साथ गरीबों के कार्ड बनाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर निशाने साधे और कहा कि 70 सालों से सिस्टम खराब किया हुआ उसे सुधारने में कुछ समय लगेंगा। वहीं उन्होंने लोगों को आम पार्टी की सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया और कहाकि सरकारी स्कूलों में अब अधिकतर बच्चे फर्स्ट आ रहे है। वहीं उन्होंने नशे के विरुद्ध मुहिम के बारे में लोगों को बताया कि कैसे युवाओं के लिए इस मुहिम के तहत सेंटरों में ईलाज करवाया जा रहा है।